इटावा औरैया, अप्रैल 25 -- थाना क्षेत्र के गांव गौतमपुरा से शादी समारोह में शामिल होने गये गृह स्वामी के सूने पड़े घर में बदमाशों ने ताले तोड़कर चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू की है। गौतमपुरा के रहने वाले राजकुमार ने पुलिस को बताया कि 16 अप्रैल को अपने परिवार सहित मकान में ताला लगाकर इटावा में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गये थे। अगले दिन जब वह घर पहुंचे तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। कमरों के ताले व कुंडी टूटी पड़ी थीं। बदमाशों ने घर के अंदर से छह हजार रुपये नगद व सोने चांदी के गहने पार कर लिये थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...