इटावा औरैया, अप्रैल 23 -- शाम चार बजे नगला रपटपुरा व नगला अंते में खेतों में पकी खड़ी व कटी पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर पुहंचे ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह ने इसकी जानकारी दमकल को दी। मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से खेतों में लगी आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान इंद्रपालसिंह ने बताया कि सुरेश सिंह 10 बीघा, कृष्ण कुमार 10 बीघा, विमलेश कुमार 10 बीघा, इंद्रपाल सिंह 20 बीघा, शिवराज सिंह 15 बीघा, ताले सिंह 20 बीघा, राजवीर सिंह 10 बीघा, कमलेश 13 बीघा, अरविंद कुमार 13 बीघा फसल जल गई। नगला भोज के तिलक सिंह तीन बीघा, नगला अंते के शिवराज सिंह के 40 गेहूं के गठ्ठे, गंगाराम 80 गेहूं के गट्ठे, श्याम सिंह, रघुपाल सिंह, नेम सिंह, चाहत राम, ध्यान सिंह, शिवप्रताप की फसल जलकर खाक हुई। किसान विमलेश कुमार ने बताया कि उन...