इटावा औरैया, दिसम्बर 7 -- लवेदी थाना क्षेत्र के लखना-चकरनगर रोड स्थित लालपुल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक चीतल की मौत हो गई। वन विभाग ने चीतल के शव को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। लखना सामाजिक वानिकी क्षेत्र के यमुना पट्टी के जंगल में बड़ी संख्या में हिरन, सांभर के अलावा चीतल भी है। इसी जंगल के बीचोंबीच से लखना से चकरनगर होते हुए जालौन और मध्यप्रदेश की सीमा को छूती सड़क हैं। जिसके चलते आए दिन जंगली जानवर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। शनिवार की रात एक बजे के करीब लालपुल के पास चीलत का झुंड सड़क क्रास कर रहा था कि उसी समय अज्ञात वाहन की चपेट में एक युवा चीतल आ गया जिसकी सड़क पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। सूचना पर सामाजिक वानिकी के वन रेंज अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चीतल के शव को कब्जे में लेकर विभा...