इटावा औरैया, अप्रैल 22 -- बसरेहर कस्बा में सोमवार सुबह एक मकान में खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने पर आग लग गई। आग लगने से घर में चीख-पुकार मच गई। आस-पास के लोग आवाज सुनकर मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास किए। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने समय पर सिलेंडर में लगी आग को बुझा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बसरेहर कस्बा के रहने वाले कमालउद्दीन ने बताया सुबह आठ बजे खाना बन रहा था। तभी सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया। इससे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते, आग ने विकराल रूप ले लिया। सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेज होने लगीं और स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने आग बुझाकर सि...