इटावा औरैया, जनवरी 4 -- भरथना मार्ग पर रविवार सुबह समथर चौराहे के पास घने कोहरे के कारण एक कार सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार सवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। इकनौर गांव निवासी अश्विनी यादव अपनी साली के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए नगरिया शमी, जनपद इटावा जा रहे थे। इसी दौरान घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, तभी उनकी कार सामने से आ रही पिकअप से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सवार को संभलने का मौका नहीं मिला। आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार की मदद की और घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि अश्विनी यादव ने किसी कानूनी कार्रवाई से इंकार करते हुए परिजनों को सूचना दी। कुछ देर बाद परिजन दूसरी कार लेकर पहुंचे, जिसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए...