इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- क्षेत्र के बरीपुरा गांव में अचानक लगी आग से किसान की झोपड़ी जलकर खाक हो गई। हादसे में झोपड़ी में रखे नगदी, अनाज, गृहस्थी का सामान, भूसा और साइकिल सहित करीब 60 हजार का सामान खाक हो गया। मेघ सिंह की झोपड़ी में करीब दोपहर 2 बजे आग सुलग उठी, उस समय वह खेतों में बकरियां चरा रहे थे। झोपड़ी से उठती लपटें देखकर उसका भाई मुलायम सिंह मौके की ओर दौड़ा। इसी बीच गांव के अन्य लोग भी बाल्टी, डिब्बे और मिट्टी लेकर आग बुझाने में जुट गए। लगभग 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। झोपड़ी के पास खूंटे से बंधी भैंस और गाय को ग्रामीणों ने रस्सियाँ खोलकर दूर कर दिया, जिससे दोनों मवेशी सुरक्षित बच गए। पीड़ित के भाई मुलायम सिंह ने बताया कि मेघ सिंह अविवाहित हैं और इसी झो...