इटावा औरैया, मई 3 -- भरेह थाना क्षेत्र के गढ़ा कासदा गांव में किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। औरैया थाना फफूंद के गुदरी में रहने वाले 16 वर्षीय अमित पुत्र पिंटू गढ़ा कास्दा में अपनी नानी फूलश्री के पास बचपन से रह रहा था। यहां रहकर मजदूरी करता था। शुक्रवार सुबह किशोर का शव घर केे अंदर छप्पर में फंदे पर लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए। अमित के मोबाइल को भी पुलिस अपने साथ ले गई। मृतक परिवार में तीन भाई-बहनों में मंझला था। परिजनों का कहना है कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। ...