इटावा औरैया, नवम्बर 29 -- जगसौरा में शुक्रवार शाम खेल रहे 10 वर्षीय ऋषभ पर नगला कन्हई के दो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। हमले में ऋषभ के सिर में गहरी चोट आई। सूचना मिलते ही मां गुड्डी देवी मौके पर पहुंचीं तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की और रिपोर्ट दर्ज कराने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...