इटावा औरैया, जनवरी 3 -- बलरई थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी को अज्ञात ने अपहरण कर लिया। किशोरी के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को एक अज्ञात युवक ले गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिवाकर सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...