इटावा औरैया, नवम्बर 27 -- उन्नाव के शुक्लागंज निवासी प्रदीप कुमार दीक्षित पुत्र रूपनारायण अपनी वृद्ध मां बुद्धिमती व पत्नी प्रियंका और दो बच्चों के साथ अपनी कार में सवार होकर गुरुग्राम हरियाणा जा रहे थे। जैसे ही कार उझियानी ओवरब्रिज के पास पहुंची कार के आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही कार उससे जा भिड़ी। हादसे में प्रदीप की मां बुद्धिमती गंभीर रुप से घायल हो गईं, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे बच गए। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...