इटावा औरैया, नवम्बर 17 -- आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास सोमवार दोपहर तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अड्डा तलैया निवासी मोहन सिंह के 32 वर्षीय बेटे रंजीत यादव मानिकपुर मोड़ के पास हाईवे पार कर रहा था। तभी कार ने टक्कर मार दी और हादसे के बाद वाहन लेकर ड्राइवर भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रंजीत को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...