इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- महेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत दाउदपुर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सत्संग समारोह का आयोजन कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा महिलाएं पीताम्बर वस्त्र धारण करके सिर पर कलश रखकर समूचे गाँव की गलियों में होकर बैंड बाजों के साथ निकाली गयी। जिसका जगह जगह स्वागत किया गया। इस कलश यात्रा में परीक्षित दयाशंकर त्रिपाठी व उर्मिला देवी आगे चलकर मंदिरों की पूजा पाठ कर रही थी। वहीं कलश यात्रा में हरीश त्रिपाठी,सुनीता त्रिपाठी व संजीव,गिरीश सहित गाँव की महिलाएं व पुरुष भी बैंडबाजों पर भजनों पर थिरकते नजर आ रहे थे। इस कलश यात्रा का समापन भागवत पंडाल में हुआ जहां पर भगवताचार्य आचार्य सुशील कुमार शुक्ल बैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणेश पूजन कराया गया। यात्रा में राधारमण,शिवा,अवनीश,किशन,गोपाल,करन अभिषेक, अंकित,अर्जुन,रुद्र,लवी...