इटावा औरैया, अक्टूबर 10 -- करवाचौथ के त्यौहार पर बाजार गुरुवार को दिनभर गुलजार रहा। त्योहार को लेकर ब्यूटी पार्लर संचालकों के द्वारा विशेष पैकेज भी दिये उसका लाभ भी महिलाओं ने खूब उठाया। इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर मेहंदी लगवाने के लिए भी महिलाओं की भीड़ लगी रही। करवाचौथ को लेकर सुहागनों ने पिछले कई दिनों पहले से ही ब्यूटी पार्लर बुक कर लिए थे। जिन महिलाओं ने पहले से पार्लरों पर बुकिंग करा ली उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी लेकिन जो महिलाएं ऐन मौके पर पहुंची उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ा। ब्यूटी पार्लर संचालकों की ओर से महिलाओं को लुभाने के लिए त्यौहार पर विभिन्न प्रकार के पैकेज दिये गए थे। एक पार्लर संचालक ने बताया कि मसाज पर ब्लीज पूरी तरह से फ्री रखा गया है। इसी विशेष छूट के तहत ब्राइडल मेकअप की बुकिंग पर बीस से तीस प्रतिशत त...