इटावा औरैया, अप्रैल 29 -- सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह ने बताया है कि जिलाधिकारी के आदेश से ग्रीष्मकाल में 1 मई से 30 जून तक सभी अधीनस्थ माल , एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेटों, चकबन्दी , तहसील, न्यायालयों तथा राजस्व व दण्ड अभिलेखागारों का समय सुबह 8.30 बजे से अपरान्ह 2.30 बजे तक रहेगा। इस बीच लन्च ब्रेक 11 बजे से 11.30 बजे तक पूर्वान्ह में अनुमन्य होगा। उन्होने बताया कि कलेक्ट्रेट व अधीनस्थ कार्यालयों का समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक यथावत रहेगा। यह आदेश 30 जून को अपरान्ह में स्वतः ही समाप्त हो जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...