इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- नगला गुदे गांव में गुरुवार दोपहर खेतों में खड़ी धान की फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब एक एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। खेत से धुआं उठता देख पास की मिल में काम कर रहे लोगों ने तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण किया। आग कस्वा के ब्रजराज नगर निवासी अरविंद कुमार पुत्र दर्शन सिंह के खेत में लगी थी। हालांकि आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। खेत मालिक को भारी नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। पुलिस और राजस्व विभाग घटना की जांच में जुट गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...