इटावा औरैया, जनवरी 12 -- मतदाता सूची के ड्राफ्ट के प्रकाशन के लिए संबंधित एईआरओ को प्रशिक्षण दिया गया है। सोमवार की शाम को डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने इन्हे प्रशिक्षण दिया। ड्राफ्ट के प्रकाशन के बाद एक लाख 33 हजार मतदाताओं को नोटिस जाएगा।इसके बाद इनके जबाव के बाद कार्यवाही की जाएगी। इन्ही मामलों को निस्तारण एईआरओ करेंगे। इसके लिए इन्हे प्रशिक्षण दिया गया है। विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...