इटावा औरैया, अप्रैल 24 -- मदनपुर गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे किसान रामपूत के खेत में अचानक आग लग गई। जिसमें पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। भीषण आग की चपेट में आसपास के किसानों के 15 बीघा खेतों में 100 कुंटल भूसा जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख होने से किसानों का काफी नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से भी आग बुझाने में दमकल टीम को काफी सहयोग मिला। एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने बताया कि मौके पर नायब तहसीलदार नेहा सचान और संबंधित लेखपाल ...