इटावा औरैया, अप्रैल 14 -- शहर की एकता कॉलोनी में सात दिन पहले सिलेंडर में आग लगने से सास-बहू और बेटा झुलस गए थे। बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बहू का इलाज जारी है। वहीं, इस हादसे के दूसरे दिन युवक की मां की मौत हो गई थी। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के एकता कॉलोनी के रहने वाली 65 वर्षीय आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन दुबे, 32 वर्षीय बेटा नितिन दुबे और 26 वर्षीय बहू सिम्मी दुबे आठ अप्रैल को आग में झुलसकर गंभीर रुप से घायल हो गए थे। तीनों को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां हालत को गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। जहां अगले दिन सुमन देवी की मौत हो गई थी। जबकि बेटा नितिन और उसकी पत्नी सिम्मी को परिजन दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर करा ले गए थे, जहां दोनों का उपचार चल रहा था। रविवार रात उपचार दौरान नितिन ने भ...