इटावा औरैया, जून 6 -- सैफई के बघुईया नगला बाबा मार्ग पर गुरुवार रात खनन विभाग ने सूचना पर छापामार कार्रवाई की। खनन अधिकारी की अगुवाई में पहुंची टीम को देख खनन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर ड्राइवर मौके से भाग गए। हालांकि, मौके पर मिली एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया। सूचना पर पुलिस को बुलाकर खनन विभाग के सहयोग से जेसीबी को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में रात के अंधेरे में लंबे समय से अवैध खनन का कारोबार चल रहा है, जिससे खेतों और गांव के मार्गों को नुकसान पहुंच रहा है। खनन अधिकारी प्रदीप राज ने बताया कि जेसीबी को मौके से जब्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर ड्राइवरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर कड़ी निगरानी र...