इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- एसआईआर में गणना प्रपत्र घर-घर पहुंचाए जाने का काम शुरू हो गया है लेकिन यह काम अभी तक तेजी नहीं पकड़ पाया है। शहरी क्षेत्र में ही कई स्थानों पर बीएलओ नहीं पहुंचे है और लोग उनका इंतजार कर रहे हैं। सिविल लाइन क्षेत्र में अभी तक बीएलओ नहीं पहुंचे हैं। इसी तरह फ्रेंड्स कॉलोनी में भी बीएलओ नहीं पहुंचे हैं ।लोगों को इनका इंतजार है। गणना प्रपत्र वितरित किए जाने का काम 4 नवंबर से शुरू हो गया था और दस दिन से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी बीएलओ नहीं पहुंचे । हालांकि बीएलओ एक-दो दिन में आने की बात कर रहे हैं लेकिन लोगों को लगता है कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी बीएलओ नहीं आए हैं अब कब उन्हें फॉर्म मिलेगा और कब वे गणना प्रपत्र भरकर जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...