रामपुर, दिसम्बर 5 -- यात्रियों की सुविधा और मांग को लेकर रामपुर परिवहन विभाग लगातार नए रूटों पर बसों का संचालन शुरू कर रहा है। अब रामपुर डिपो की ओर से इटावा और फर्रूखाबाद के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। इसके साथ ही मैनपुरी के लिए चल रही बस सेवा की संख्या बढ़ाई गई है। अब मैनपुरी के लिए दो बसें चलेंगीं। रामपुर डिपो में 108 बसें है। इन बसों को हल्द्वानी,मेरठ,मुरादाबाद,बरेली और अन्य जिलों के लिए चलाया जाता है। जिले से सबसे अधिक दिल्ली रूट पर बसों का संचालन किया जाता है। लेकिन,बीते कुछ माह से डिपो प्रबंधक की ओर से नए रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है। रामपुर जिले के ग्रामीण मार्ग पर भी जनता बसें चलाई जा रही है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में यात्रियों को बस की सुविधा प्रदान की जा सकें। अब रामपुर डिपो प्रबंधन ने इटावा और फर्रूखाबाद के लिए बस स...