हरदोई, मई 22 -- पिहानी। इटारा गांव स्थित मॉडल समर कैम्प का उद्घाटन बीएसए विजय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बच्चे समर कैंप में सिखाई जा रही गतिविधियों को अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाएं। बच्चों ने योगाभ्यास सत्र में प्रतिभाग किया। इसके बाद बच्चों द्वारा निर्धारित समूहवार कला एवं क्राफ़्ट की गतिविधियां, खेलकूद, शतरंज तथा कैरम का आनन्द लिया। इस दौरान मदन मोहन की टीम ने शैक्षिक संदेश देता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। मयंक सिंह, अनिल मिश्रा, अभय सिंह ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे उपयोगी बाते साझा कीं। बीएसए ने बच्चों को गिफ्ट भी भेंट किये। मॉडल समर कैम्प का संचालन विद्यालय में सत्येन्द्र यादव एवं मंजुला भारती कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...