बक्सर, जून 21 -- इटाढ़ी। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले थाना परिसर में शनिवार को आर्म्स सत्यापन किया गया। मजिस्ट्रेट सह सीओ संतोष कुमार प्रीतम ने शस्त्रों का सत्यापन किया। इस क्रम में शनिवार को थाना परिसर में आर्म्स सत्यापन कराने के लिए लाईसेंसधारियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान 22 लोग ने आर्म्स का सत्यापन कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश के आलोक में जिन शस्त्रधारकों ने अपने आर्म्स का सत्यापन नहीं कराया है। उन्हें 27 जून तक अपने आर्म्स का सत्यापन कराना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...