बक्सर, नवम्बर 15 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। इटाढ़ी गुमटी पर शनिवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे आम जनता काफी परेशान रही। ज्ञात हो कि ट्रेनों की आवाजाही के कारण अक्सर गुमटी बंद रही। साथ ही मालगाड़ी की आवागमन से लंबे समय तक क्रॉसिंग को बंद रखा गया। जिससे जाम की स्थिति पैदा हो गई थी। वाहनों की कतार रेलवे क्रॉसिंग से लेकर कलेक्ट्रेट गेट तक हो गया था। वहीं रेलवे क्रॉसिंग के पास बनाया गया फुट ओवर ब्रिज भी बेकार रहा। क्योंकि ब्रिज से उतरते ही मुख्य सड़क सामने आ जाती है। जहां वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। ऐसे में ब्रिज पर भी बाइक सवार फंसे हुए थे। सभी का यहीं कहना था कि इस ब्रिज का लाभ जाम के समय नहीं मिल पा रहा है। समस्या यथावत बनी हुई है। इसके निदान के लिए सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जाम के कारण स्कूली बच्चे भी फंसे...