सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर। स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद से जनपद के इटवा में नया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन बनाने की स्वीकृति दी है। इसके लिए कंपनी अधिकतम 5.10 करोड़ या कार्य आदेश की वास्तविक राशि (जो भी कम हो) प्रदान करेगी। सीएचसी इटवा का भवन जर्जर हो गया है। इसे ध्वस्त कर नया भवन तैयार किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने स्वास्थ्य केंद्र के भवन को ध्वस्त करने का प्रमाणपत्र राज्य सरकार से लेना होगा। जर्जर भवन की तस्वीरें निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ली जाएंगी। प्रस्तावित नए भवन की तस्वीरें भी तैयार की जाएंगी। सीएसआर टीम मौके पर जाकर परियोजना की समीक्षा करे...