सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- इटवा। इटवा थाना क्षेत्र के हरैया गांव में बुधवार रात बरकतुल्लाह की पत्नी अयसर जहां (45) की मृत्यु हो गई। मृतका के भतीजे जलालुद्दीन को 112 पर कॉल कर सूचना दी। उसने आरोप लगाया कि उसके फूफा ने मारपीट कर बुआ की हत्या कर दी है। जलाल्लुद्दीन पकड़ी नन्दलाल का रहने वाला है। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि यह स्वाभाविक मौत है। पुलिस ने जब शव की जांच की तो उस पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले। थानाध्यक्ष इटवा श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि अभी तक किसी ने मामले में लिखित तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...