सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- इटवा। इटवा बाजार में बुधवार शाम साप्ताहिक खरीदारी के दौरान एक युवक की बाइक चोरी हो गई। आंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के पट्टी मुइयन निवासी नालिंद कुमार जो इटवा ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय सेमरा में अनुचर हैं, वह अपनी टीवीएस अपाचे बाइक से बुधवार शाम इटवा साप्ताहिक बाजार करने आया था। बाइक को बाजार के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे खड़ा कर सामान लेने चला गया। वापस लौटा तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...