भभुआ, जून 11 -- टुल्लू पंप, समरसेबल से पानी नहीं मिलने पर नल-जल योजना पर थे आश्रित बोले ग्रामीण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी से गुहार लगाने पर भी जलापूर्ति नहीं (बोल भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के इटवां गांव की नल-जल योजना से ग्रामीणों को कई दिनों से पानी नहीं मिल रहा है। मोटर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पेयजलापूर्ति बंद है। ऐसे में गांव में जल संकट गहरा गया है। अपनी जरूरत पूरी करने व पानी का इंतजाम करने में ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारी से गुहार लगाई। आश्वासन मिला, पर अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। ग्रामीण बीडी तिवारी व बबुआ तिवारी ने बताया कि इस गांव की आबादी करीब 700 सौ है। हर घर में मुख्यमंत्री नल-जल योजना से पानी आपूर्ति करने के लिए गांव में पाइप...