नई दिल्ली, जनवरी 31 -- इटैलियन टू-व्हीलर कंपनी एमवी अगस्ता (MV Agusta) ने ब्रूटेल (Brutale) 1000RR पर बेस्ड नई अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव, लिमिटेड-एडिशन रश टिटानियो (Rush Titanio) को पेश किया है। इस मोटरसाइकिल को स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में इंटरनेशनल कॉन्कॉर्स ऑफ एलिगेंस में पेश किया गया। इसकी सिर्फ 300 यूनिट ही बनाई जाएंगी, जिन पर अलग-अलग नंबर होंगे। कंपनी बाद में इसकी कीमत, रिलीज डेट और डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन्स बताएगी। इसका नाम टिटानियो इसलिए रखा गया है, क्योंकि इस मोटरसाइकिल में ब्रश किए हुए टाइटेनियम कम्पोनेंट्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है। इनमें खास तौर पर इस मॉडल के लिए डेवलप किया गया एरो टाइटेनियम स्लिप-ऑन, एक टाइटेनियम एग्जॉस्ट कैरियर, "Titanio" ब्रांडिंग और एटम-स्टाइल ग्राफिक वाला टाइटेनियम फ्यूल टैंक फ्रंट कवर, और डैशबोर्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.