चतरा, अगस्त 20 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। एक सप्ताह से इटखोरी के बिशनापुर गांव निवासी राजेश साव की पत्नी शीशम कुमारी लापता थी। पत्नी के लापता का सन्हा उसके पति द्वारा 12 अगस्त 2025 को इटखोरी थाना में दर्ज कराया गया था। सन्हा में कहा गया था कि उसकी पत्नी बिशनापुर गांव स्थित घर से महिला ग्राम संगठन की बैठक में शामिल होने की बात कहकर निकली थी, फिर वह गायब हो गयी। इस मामले को थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने गंभीरता से लेते हुए महिला को अंतत: खोज निकाला। महिला मध्य प्रदेश के इटारसी नमक स्थान से 18 अगस्त को बरामद किया गया है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जब से महिला लापता थी तब से उसके पीछे लगातार उसके मोबाइल नंबर का ट्रेस व अन्य तकनीक से बरामदगी के लिए प्रयासरत था। उन्होंने बताया कि उसके परिजनों को उक्त महिला को लाने इटारसी मध्य...