चतरा, अगस्त 26 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 2 द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सोमवार को गोद लिए गए गांव बलिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो0 ललित मोहन सिन्हा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो0 सकेंद्र मिस्त्री तथा विशिष्ठ अतिथि प्रो0 मंसूर आलम फखरी और प्रो0 मोइनुद्दीन अंसारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के तीसरे दिन के पहले सत्र का उद्घाटन झंडोत्तोलन के साथ किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0 ललित मोहन सिन्हा ने कहा कि बूढ़े,बीमार, असहाय, लाचार, दिव्यांग की सेवा ही...