रांची, मई 28 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भंडरा गांव के पास मंगलवार की रात बिजली चोर 24 पोल से तार चुरा ले गए। इस मामले में विभाग के जेई रंजीत कुमार रजक ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई। चोरी हुए तार की कीमत 1,73,256 लाख रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, भंडरा डैम के पास किसानों की फसलों के पटवन के लिए विभाग ने एक ट्रांसफॉर्मर लगाया है। किसानों ने कहा कि यदि जल्द बिजली बहाल नहीं की गई तो किसानों की फसल सूख जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...