रांची, मई 13 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तिलकसूती गांव में हाथी के हमले में 18 वर्षीय युवक साहिल मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की रात लगभग आठ बजे की है। इसके बाद ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ते हुए खंभा जंगल पहुंचाया है। इससे पहले चार मई को तिलकसुती गांव में दो हाथियों ने रितेश कच्छप, फाइमा कच्छप और महादेव तिर्की के घरों को कर दिया था। किसानों ने बताया हाथियों की संख्या तीन है जो कादी जंगल में अड्डा जमाए हुए हैं। शाम ढलते ही हाथी अपनी भूख मिटाने के लिए जंगल से बाहर निकलत हैं। हाथियों के आतंक से त्रस्त ग्रामीण रतजगा कर अपने जान माल की सुरक्षा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...