रांची, मई 6 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रानीखटंगा गांव निवासी 35 वर्षीय भीम महली ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार, भीम महली रात में खाना खाने के बाद अपने कमरा में सोने चला गया था। सुबह देर तक कमरा बंद था। परिजनों ने उसे आवाज देकर उठाना चाहा, परंतु अंदर से कोई आवाज नहीं आई। किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने मकान का एसबेस्टस हटाकर देखा तो भीम महली का शव लटक रहा था। बताया जाता है कि मृतक भीम महली किसी बात को लेकर तनाव में रहता था और खूब शराब पीता था। मंगलवार की सुबह सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...