रांची, जून 6 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी-ब्राम्बे सड़क पर बारीडीह गांव के पास बाइक से गिरकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसका एक पैर टूट गया है। घटना शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे की है। घायल चालक लिम्पस कच्छप बेड़ो थाना क्षेत्र के बांडी मुरतो गांव का निवासी है। सूचना मिलने पर बेड़ो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए बेड़ो अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर ली। लिम्बस बाइक से इटकी के मुरतो गांव लौट रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...