रांची, जून 27 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव में राहुल उरांव नामक युवक ने मकान का एसबेस्टस तोड़कर अपने दोस्त 17 वर्षीय निखिल केरकेट्टा पर टांगी से हमला कर घायल कर दिया है। घटना गुरुवार की रात लगभग 12 की है। निखिल के सिर और चेहरा में गंभीर चोटें आई हैं। परिजन निखिल को इलाज के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। इस संबंध में निखिल का मां ने बेटे पर जानलेवा हमले को लेकर राहुल उरांव के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। जानकारी के अनुसार, नगड़ी थाना क्षेत्र केसारो गांव निवासी राहुल उरांव रात में बारीडीह गांव पहुंचा और निखिल केरकेट्टा को आवाज देने लगा, परंतु निखिल मकान का दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद राहुल उरांव ने मकान का एसबेस्टस तोड़कर हमला कर दिया। घटना के समय घर पर निखिल की मां एक भाई और दो छोटी बहनें थीं। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी ...