रांची, सितम्बर 23 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के त्रिविंधा चौक पर सोमवार को झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक में पार्टी गठित की गई। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष वसीम इकबाल अंसारी, उपाध्यक्ष रफीक कुरैशी, आशिक इलाही, जॉन सलिल तिर्की, सचिव सिरील लकड़ा, कोषाध्यक्ष रफीक आलम चुने गए। मौके पर जिला संयोजक मंडली सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि झामुमो को पंचायत से लेकर जिला तक सशक्त करने के उद्देश्य मोर्चा का गठन किया जा रहा है। इस दौरान पंचायत और प्रखंड समिति के साथ सशक्त बूथ कमेटी बनाई जाएगी। बैठक में जुबेर अंसारी, गुलजार अंसारी, मो आजाद कुरैशी, इकबाल अंसारी, मो मेराज, रफीक कुरैशी, जमाहिर अंसारी, साहिल अंसारी, मोजाहिद अंसारी, साजिद हासमी, अयान मुस्तफा, इरफान कुरैशी, सलमान खान, मो सिद्दिकी, सोमरा लकड़ा और मंगल लकड़ा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...