रांची, जून 29 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में रविवार को पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कृष्णा महतो के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाहरी तालाब स्थित अर्द्धनिर्मित सूर्य मंदिर प्रांगण और मुक्तिधाम परिसर में 25 आम, तीन बेल और दो चंदन के पौधे लगाए गए। वहीं पौधों की सुरक्षा के लिए बांस निर्मित गैबियन लगाए गए। मौके पर कृष्णा महतो ने कहा कि पौधरोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ जीवन की नींव रखता है। कार्यक्रम में जन कल्याण सेवा समिति के गंगा महतो, बलदेव महतो, विकास सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...