रांची, अप्रैल 24 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड में गुरुवार की शाम सात बजे कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम अधिकार मंच द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च जामा मस्जिद के पास बाजार परिसर से शुरू होकर गुलजार रोड होते अन्य क्षेत्र पहुंचा। कैंडल मार्च में शामिल लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, हत्यारों फांसी दो सहित कई अन्य नारा लगा रहे थे। इसके बाद आतंकी हमाला में शहीद पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मौके पर मुस्लिम अधिकार मंच के अध्यक्ष अफसर इमाम ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से मृतकों के आश्रितों पांच करोड़, राज्य सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है। मंच के उपाध्यक्ष सह आजसू जिला सचिव मुर्तेजा आलम ने आतंकी और साजिश रचनेवाले पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही। कार्यक्रम म...