रांची, जुलाई 21 -- इटकी, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टिकराटोली गांव स्थित घर में चोरी करते मुमताज अंसारी नामक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। घटना रविवार देर रात की है। पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त की है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया मुमताज अंसारी के खिलाफ जिले के कई थाना में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे संगीन आपराधिक घटनाओं का आरोपी है। मुमताज जगन्नाथपुर रांची के हटिया कचनारटोली हेसाग गांव का निवासी है। ग्रामीणों को रविवार को दिन में एक अज्ञात को क्षेत्र में भ्रमण करने की सूचना मिली थी। इसके बाद रविवार की रात दो बजे मुमताज टिकराटोली गांव पहुंचा और कलीम अंसारी के मकान की खिड़की से घर में घुस गया। उसी दौरान कलीम की पत्नी तबस्सुम खातून की नींद खुल गई उसके शोर मचाने पर मुमताज ने उसका गला दबा दिया और चांटा मार...