रांची, मई 10 -- इटकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के गुलामटोली में रविवार को जलसा सह इसलाहे मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। सदर मो सईद अंसारी ने ज्ञापन जारी कर बताया कि जलसा तामीरे मक्का मस्जिद सह इस्लाहे मुशायरा में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अकरम, मुफ्ती अबू उवैद, मो शाबना दिल खैरावादी आदि कार्यक्रम में शामिल होंगे। आयोजकों द्वारा जलसा सह मुआयरा कार्यक्रम में लोगों को भारी संख्या शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...