नगर प्रतिनिधि, जून 23 -- इजरायल और ईरान के बीच पिछले 10 दिन से जारी युद्ध में अब अमेरिका भी कूद पड़ा है। इस बीच बिहार का एक युवक ईरान में फंसा हुआ है। युवक के परिजन परेशान हैं क्योंकि वहां फंसे उनके बेटे से उनकी बातचीत नहीं हो पा रही है। दरअसल बिहार के सीवान जिले का एक युवक ईरान के अराक शहर में फंसा हुआ है। वह एक कंपनी में काम करता है। परिजनों का कहना है 17 जून की शाम बेटे से आखिरी बार बात हुई थी। उसके बाद से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपाली गांव के हज़रत अली अंसारी ने इस संबंध में 21 जून को जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है। जिसमें लिखा है उनका पुत्र सेराज अली अंसारी सऊदी अरब की एक कंपनी में कार्यरत है। उसी कंपनी के माध्यम से वह 10 जून 2025 को तेहरान स्थित कंपनी में काम करने के लिए गया था। यह भी पढ़ें- रेनकोट य...