नई दिल्ली, जून 18 -- ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष को देखते हुए इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में इजरायल ने विदेशों में फंसे अपने नागरिकों को घर वापस लाने के लिए एयरलिफ्ट अभियान शुरू किया। दरअसल, इस संघर्ष के कारण मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद हो गए हैं जिससे हजारों इजरायली नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं। इस अभियान के तहत पहली बचाव उड़ान बुधवार सुबह तेल अवीव हवाई अड्डे पर उतरी। इस विमान में साइप्रस और लारनाका से यात्री अपने देश वापस आए। इजरायल के परिवहन मंत्रालय का अनुमान है कि संघर्ष के कारण हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद लगभग 50 हजार से अधिक इजरायली नागरिक घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा ईरान में फंसे विदेशी नागरिक भी वहां से निकलने की कोशिश कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...