आगरा, अगस्त 24 -- रागेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल में मॉडल यूनाइट नेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इजरायल-गाजा युद्ध विषय पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने विचार रखे। छात्रों ने हालात को बयां करते हुए स्थिति को साझा किया। छात्रों ने स्थिति को बताते हुए युद्ध की विभीषिका से सभी को अवगत कराया। साथ ही विश्वभर के प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व करते हुए शांति की दिशा में कार्य करने की अपील की। इस मौके पर प्रधानाचार्य ऋचा सिन्हा, गतिविधि प्रभारी शुभ्रा शर्मा, संध्या त्रिपाठी, प्रभारी निशांत चतुर्वेदी, अंशी गुप्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...