बगहा, जून 17 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। अमेरिका के संरक्षण में इज़रायल के द्वारा गाजा और इरान में किए जा रहे हमलों को भाकपा माले ने जनसंहार और युद्ध अपराध करार देते हुए मंगलवार को नगर में विरोध प्रदर्शन किया । भाकपा माले के ने राष्ट्रीय आह्वान पर समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन कर अमेरिका और इज़रायल की निंदा नेताओं ने की। भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य सुनील कुमार राव ने कहा कि आज हम सभी फ़िलिस्तीनी जनता के अपने राष्ट्र, सम्मान और आज़ादी के लिए चल रहे न्यायपूर्ण संघर्ष के साथ मज़बूत एकजुटता जाहिर करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं। भाकपा-माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील यादव ने कहा कि फिलिस्तीनी मुद्दे पर भारत का समर्थन देश की विदेश नीति का अभिन्न अंग रहा है।भाकपा माले बैरिया अंचल के सचिव सह मुखिया नवीन कुमार ने भारत सरकार से मांग किया कि वह फ़िलिस्...