प्रयागराज, फरवरी 2 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। महाकुम्भ में शक्तिधाम आश्रम की ओर से सेक्टर 17 स्थित शिविर में लव यूनाइट्स का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में भारतीय और इजरायली संगीतकारों की अद्भुत जुगलबंदी दिखाई दी। जहां भारतीय शास्त्रीय संगीत, पवित्र मंत्रों के उच्चारण और हिब्रू आध्यात्मिक श्लोकों की ध्वनि ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं संगीत व मंत्रों के उच्चारण से एक दिव्य नजारा दिखा। यूनाइट्स में प्रख्यात संगीतकार संदीप मिश्र, अमित मिश्र, नारायण ज्योति, यारोन पीर व माया बेटनर ने अपनी प्रस्तुतियां की। जगद्गुरु साईं मां ने कहा कि यह कार्यक्रम एक नए युग की शुरुआत का आह्वान करेगा, जिसमें प्रेम, सत्य और करुणा की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा। इजरायली कलाकार यारोन पीर ने कहा कि लव यूनाइट्स एक संगीतकारों का समूह है जो हिब्रू उत्पत्ति और भारतीय प्रा...