प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते युद्ध जैसे हालातों का असर अब सीधे तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार और सर्राफा बाजार तक पहुंच गया है। शनिवार को सोने की कीमत में एक बार फिर जोरदार उछाल देखने को मिला और 24 कैरेट सोना प्रयागराज में एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी एक लाख पांच हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। यह दूसरी बार है जब दो महीनों के भीतर सोने की कीमतें एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार गई हैं। अप्रैल के तीसरे सप्ताह में भी यही स्थिति बनी थी, लेकिन फिर थोड़ी नरमी आई थी। अब एक बार फिर कीमतें आसमान छू रही हैं। बढ़ी हुई कीमतों का असर सीधा बाजार पर पड़ रहा है। प्रयागराज के प्रमुख सर्राफा बाजारों में शनिवार ...