हल्द्वानी, अगस्त 27 -- लालकुआं। गाजा पट्टी पर इजरायली हमलों के विरोध में प्रगतिशील महिला एकता केंद्र के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लालकुआं कार रोड पर इजरायल और अमेरिका के गठजोड़ का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने गाजा के बच्चों का कत्लेआम बंद करो, भारत सरकार इजरायल से नाता तोड़ो, अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद और बेंजामिन नेतन्याहू मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। अध्यक्ष बिंदु गुप्ता ने कहा कि अमेरिकी समर्थन से इजराइल करीब दो वर्षों से लगातार फिलिस्तीन पर बमबारी कर रहा है। राहत सामग्री रोकने से गाजा पट्टी में भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई है। इस अवसर पर पुष्पा कमला, बॉबी, अनीता, पारो, सीमा, सुधा आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...