बहराइच, मई 5 -- बहराइच। हुजूरपुर इलाके के गौर गांव में 2 माह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने देहात कोतवाली के सूफीपुरा बंदरिया बाग में दबिश दी। इस हत्या में शामिल बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय भेजा है। प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की गौर में दो माह पूर्व दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसमें इजरायल की मौत हो गई थी। पीड़ित इस मामले में 12 लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है शेष लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार बाल अपचारी को गोंडा बाल सुधार गृह भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...