रांची, नवम्बर 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। टिकाऊ जल प्रबंधन को लेकर इजराइल में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक एक्सपोजर विजिट के साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। यह कार्यक्रम भारत-इजराइल जीटूजी कोलेबरेशन के तहत किया जाएगा। इसे लेकर विभिन्न राज्यों से पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को इजराइल रवाना हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) में पदस्थापित सहायक निदेशक सूरज उरांव भी शामिल हैं। सूरज उरांव झारखंड प्रशासनिक सेवा के 7वीं बैच के पदाधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक, एक्सपोजर विजिट में इजराइल में क्रियान्वित एडवांस वाटर मैनेजमेंट तकनीकी, पेयजल उपलब्धता इत्यादि विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...